बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mohan Bhagwat on Kashmir
Written By
Last Modified: आगरा , मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (10:31 IST)

भागवत बोले, वाजपेयी ने निकाल लिया था कश्मीर मसले का हल

Mohan Bhagwat
आगरा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के राज में कश्मीर मुद्दा सुलझने की कगार पर था, लेकिन बाद की सरकारों ने वाजपेयी के प्रयासों को आगे नहीं बढ़ाया। भागवत का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि इस मुद्दे का राजनीतिक हल ही संभव है।
 
भागवत ने रविवार को आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी लोग पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते। उन्होंने कहा कि हमें कश्मीर में लोगों के बीच राष्ट्रीयता की भावना विकसित करनी चाहिए।
 
इस मौके पर उन्होंने वाजपेयी के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी कश्मीर मुद्दे का समाधान करने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन बाद की सरकारों ने उनके प्रयासों को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार दो साल और सत्ता में रहती तो कश्मीर समस्या का समाधान हो जाता।
 
इसी कार्यक्रम में भागवत ने हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की थी। उन्‍होंने कहा था कि दूसरे धर्म वाले जब इतने बच्चे पैदा कर रहे हैं तो आप क्‍यों नहीं?