मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. electric shock first aid steps
Written By

क्या करें जब करंट लग जाए? आपको जरूर पता होना चाहिए

क्या करें जब करंट लग जाए? आपको जरूर पता होना चाहिए - electric shock first aid steps
कूलर, पंखा, एसी, टीवी या बिजली से चलने वाली कोई भी चीज हो, कभी भी करंट यानि बिजली का झटका दे सकती हैं। करंट भले ही हल्का फुल्का हो, लेकिन इसका असर आपके शरीर व हृदय गति पर जरूर पड़ता है। अगर झटका तेज हो, तो यह गंभीर समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए किसी इलेक्ट्र‍कि उपकरण का प्रयोग करते समय ध्यान रखें यह 4 बातें -
 
1 बिजली से चलने वाली चीजों को छूते वक्त सबसे पहले बिजली का बटन बंद करें और चप्पल जरूर पहनें। लकड़ी की सहायता से इस काम को करें।
 
2 अगर आपके सामने किसी व्यक्ति को करंट लगा है, तो उसे छूकर बचाने की कोशिश न करें अन्यथा आप भी करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसके लिए किसी लकड़ी की वस्तु का प्रयोग करें, इससे आपको करंट नहीं लगेगा। 
 
3 किसी व्यक्ति को करंट लग जाने पर उसे सही स्थिति में लेटाएं। इसके लिए उसका एक हाथ सिर के नीचे रखें और दूसरा हाथ आगे रखें। वहीं एक पैर सीधा रखें व दूसरा पैर मुड़ा रहने दें। ऐसा करने पर कुछ समय में उसे होश आने लगेगा। 
 
4 अगर करंट लगने के बाद व्यक्ति की सांसे धीमी हो जाएं या सांस चलना बंद हो जाए, तो डॉक्टर की सलाह से कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन शुरू करें ताकी उसकी सांसें चलती रहें।