CoronaVirus : कोरोना काल में रहें सावधान, जानिए जरूरी बातें
कोरोना काल में हर एक व्यक्ति कई तरह की मुश्किलों और चुनौतियों का सामना कर रहा है। कोरोनावायरस के दौर में एक बात निश्चित तौर पर समझ आ गई है कि सावधानी ही आपको कोविड-19 के चपेट में आने से बचा सकती है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि लॉकडाउन के बाद भी जब भी हम घर से निकलें तो कई तरह की बातों को हमें जेहन में रखना है। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। लॉकडाउन हटने का यह कतई मतलब नहीं है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी का खतरा टल चुका है। तो आइए जानते हैं कुछ आवश्यक जानकारी, जो आपको पता होनी चाहिए।
इन बातों का रखें ख्याल:-
यदि आप विदेश यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो इसे अपने मन से निकाल दें। कम से कम इसे 2 वर्षों तक स्थगित रखें।
बाहर का खाना खाने से बचें। बाहर का खाना 1 साल तक न खाएं।
अनावश्यक शादी-विवाह जैसे समारोह में शिरकत न करें, जहां ज्यादा लोग एकत्रित हों।
अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
सामाजिक दूरी का ध्यान रखें।
जिन्हें सर्दी या खांसी है, उनसे दूरी बनाएं।
मास्क का इस्तेमाल करें। जब आप अकेले हों तो मास्क लगाकर न बैठें, मास्क का इस्तेमाल भीड़भाड़ वाले इलाके में करना चाहिए।
साफ-सफाई का विशेषतौर पर ख्याल रखें। घर में भी पूरी तरह से इस बात का ख्याल रखें।
मोबाइल को समय-समय पर साफ करते रहें।
कम से कम 6 महीनों तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं जैसे मॉल, सिनेमा आदि।
पार्टियों में जाने से बचें।
ब्यूटी पार्लर जाएं तो सावधानी के साथ जाएं।