शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. 5 benefits of vitamin E capsule
Written By

benefits of vitamin E capsule : बालों की मजबूती से लेकर त्वचा के उपचार के लिए फायदेमंद विटामिन ई कैप्सूल , जानिए 5 फायदे

benefits of vitamin E capsule : बालों की मजबूती से लेकर त्वचा के उपचार के लिए फायदेमंद विटामिन ई कैप्सूल , जानिए 5 फायदे - 5 benefits of vitamin E capsule
विटामिन ई के कैप्सूल आसानी से किसी भी मेडिकल की दुकान में मिल जाते हैं। हमने इसे कई बार देखा भी होगा। यह त्वचा और बालों के लिए बहुत लाभकारी माने गए हैं। आइए जानते हैं इसके 5 फायदे -
 
1 इस कैप्सूल का ऑइल त्वचा पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। इसी के साथ त्वचा से झुर्रियां भी कम होती है।
 
2 इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिस कारण यह दाग-धब्बों को भी धीरे-धीरे कम करता है।
 
3 विटामिन ई कैप्सूल का ऑइल लगाने से होठों का भी उपचार होता है। यह प्रतिदिन लगाने से होंठ नहीं फटते और मुलायम भी बनते हैं।
 
4 हमारे चेहरे पर कुछ समय बाद मेलेनिन अधिक जम जाता है जिसके कारण हाईपरपिगमेंटशन बढ़ जाता है। विटामिन ई का कैप्सूल इस समस्या से निदान पाने में किफायती है।
 
5 बालों को मोटे बनाने, उन्हें मजबूत रखने और रुसी खत्म करने के लिए यह कैप्सूल एक बहुत बढ़िया इलाज है। इन कैप्सूल को नारियल के तेल में मिलाकर लगाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
benefits of eating soya chunks : सोया बड़ी खाने के 5 बड़े फायदे