गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Narendra Modi Gujarat assembly election 2017
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (20:34 IST)

मोदी गुजरात में करेंगे अगले चरण का चुनाव प्रचार

मोदी गुजरात में करेंगे अगले चरण का चुनाव प्रचार - Narendra Modi Gujarat assembly election 2017
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार का अगला चरण से शुरू करेंगे और दो दिनों के प्रवास में विभिन्न रैलियों को संबोधित करेंगे। 
 
मोदी की रैलियों को 'विकास रैली' निरूपित किया गया है और इस दौरान वे राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर बल देंगे। वे अहमदाबाद में स्वामीनारायण गुरुकुल विश्ववैद्य प्रतिष्ठानम् में एक अस्पताल का उद्‍घाटन करेंगे। इससे पहले हालांकि वे सौराष्ट्र जाएंगे।
 
प्रधानमंत्री सोमवार को धरमपुर और भावनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी 6 दिसंबर के बाद राज्य में तीन चरणों में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे 24 से अधिक रैलियों और बैठकों को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें
भारतीय कंपनियों ने जर्मनी में दिए 27 हजार 400 रोजगार