• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Manish Sisodia
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (16:29 IST)

गुजरात चुनाव : मोदी, राहुल के मंदिर जाने पर सिसौदिया का व्यंग्य

गुजरात चुनाव : मोदी, राहुल के मंदिर जाने पर सिसौदिया का व्यंग्य - Manish Sisodia
नई दिल्ली। गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों में जाने पर व्यंग्य करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि काश! नेताओं में चुनाव से पहले सरकारी स्कूलों के दर्शन करने की परंपरा होती। दोनों बड़े राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं के मंदिर में जाने पर चुटकी लेते हुए सिसौदिया ने देश की शिक्षा व्यवस्था पर भी चोट की है।
 
सिसौदिया ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया है कि 'अगर चुनावों से ठीक पहले 'मंदिर-दर्शन' की जगह 'सरकारी स्कूलों के दर्शन' की राजनीतिक परंपरा होती तो देश के हर बच्चे को गुरुवार को बेहतरीन शिक्षा मिल रही होती। #शिक्षित राष्ट्र-समर्थ राष्ट्र।' 
 
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के मद्देनजर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पिछले दिनों मोदी ने प्रदेश के प्रसिद्ध द्वारकाधीश और सोमनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा की है, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी बुधवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दीया मिर्जा भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत बनीं