शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. गोवा
  4. Goa Assembly elections, MGP, GSM
Written By

गोवा में एमजीपी, जीएसएम ने जारी की प्रत्‍याशी सूची

गोवा में एमजीपी, जीएसएम ने जारी की प्रत्‍याशी सूची - Goa Assembly elections, MGP, GSM
पणजी। गोवा में अगामी 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने शनिवार को 18 उम्मीदवारों और गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) ने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की। 
 
एमजीपी के अध्यक्ष दीपक धवालीकर ने पार्टी कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार को एमजीपी ने 18 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। उम्मीदवारों का चयन हमारे संसदीय बोर्ड ने किया है। पार्टी की यह पहली सूची है, दूसरी सूची रविवार को जारी की जाएगी। 
 
एमजीपी की पहली सूची में 3 निवर्तमान और इतने ही पूर्व विधायकों को टिकट दिया गया है जिसमें इस गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सुदिन धावलीकर और निवर्तमान विधायक दीपक धावलीकर तथा लावू माम्लातदार के नाम शामिल हैं। 
 
इस सूची में पूर्व निर्दलीय विधायक नरेश सावल, मनोहर बाबू असगांवकर तथा वासुदेव मेंग गांवकर के नाम भी शामिल हैं। असगांवकर कांग्रेस छोड़ एमजीपी में शामिल हुए है तो वही गांवकर भाजपा छोड़ पार्टी में शामिल हुए है। 
 
विधानसभा चुनाव के लिए एमजीपी ने जीएसएम और शिवसेना के साथ गठबंधन किया है जिसके मुताबिक राज्य की 40 सीटों में से एमजीपी 26 पर चुनाव लड़ेगी जबकि जीएसएम को 6 और शिवसेना के खाते में 5 सीटें हैं। 
 
इस संवाददाता सम्मेलन में जीएसएम के अध्यक्ष आनंद शिरोडकर भी मौजूद थे। शिरोडकर ने पार्टी के 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पणजी और तालेइगाओ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का अभी चयन नहीं हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना, 5 तीर्थयात्रियों की मौत