World photography day 2023: ये हैं भारत के 5 बेहतरीन फोटोग्राफर
ये बात तो सच है कि एक फोटो 100 शब्द के बराबर होती है। अगर किसी अखबार या आर्टिकल में सिर्फ एक अच्छी फोटो हो तो आपको उसे शब्दों में वर्णित करने की ज़रूरत नहीं है। साथ ही फोटो खींचना एक ऐसी कला है जिसे देखकर आप अपने अनुसार उसका मतलब निकाल सकते हैं। हम अपने दिमाग में यादें तो कैद कर सकते हैं पर उन लम्हों की तस्वीरों के लिए कैमरा की ज़रूरत होती है।
आज के समय में सोशल मीडिया के ज़रिए फोटो सबके लिए एक अहम ज़रूरत है। कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेने से पहले उसका कैमरा चेक करता है। इस कारण से आज कई महंगे फोन सिर्फ अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए प्रचलित हैं। पर फोटो को सही एंगल, लाइट और स्पीड में खींचना एक कला है। फोटो के इन महत्व को देखते हुए हर साल विश्व भर में world photography day मनाया जाता है। पर क्या आप देश के बेहतरीन फोटोग्राफर के बारे में जानते हैं? चलिए जाते हैं इन खास लोगों के बारे में......
1. रघु राय: रघु राय को साल 1965 से ही फोटोग्राफी का बहुत शौक है। रघु एक प्रमुख फोटोग्राफर हैं और उन्होंने अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर काम किया है। उन्होंने 1984 में भोपाल गैस लीक के दौरान ग्रीन पीस के साथ काम किया और अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से पीड़ितों के जीवन को दर्शाया। 1972 में उनके फोटोग्राफी के कार्य को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
2. डब्बू रतनानी: डब्बू रत्नानी काफी प्रचलित भारतीय फैशन फोटोग्राफर हैं। वह अपने किंगफिशर कैलेंडर शूट के लिए काफी लोकप्रिय हैं। डब्बू रतनानी ने 'हीरोइन' फिल्म में काम किया है। पिछले 19 सालों से, जनवरी में डब्बू रत्नानी सेलिब्रिटी कैलेंडर की नई सीरीज लॉन्च करते हैं, जिसका फिल्म इंडस्ट्री को बेसब्री से इंतजार रहता है।
3. दयानिता सिंह: दयानिता सिंह खुद को 'bookmaker who works with photography' के रूप में संदर्भित करती हैं। उनकी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी अभिजात वर्ग और मिडिल क्लास के जीवन पर ज्यादा केंद्रित होती हैं। अब तक उन्होंने 8 पुस्तकें रिलीज़ की हैं जो काफी narrative हैं। अप्रैल 2018 में, उन्हें संग्रहालय भवन द्वारा इन्फिनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
4. सूनी तारापोरवाला: सूनी तारापोरवाला एक प्रसिद्ध भारतीय फोटोग्राफर, स्क्रीन राइटर और फिल्म निर्माता हैं। वह 'मिसिसिपी मसाला' की स्क्रीन राइटिंग के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से वह मुंबई में आम लोगों के जीवन पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
5. रथिका रामासामी: रथिका रामासामी एक अद्भुत वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। उन्हें जंगलों में पक्षियों व जानवरों की तस्वीरें लेना अच्छा लगता है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय sanctuaries की बड़े पैमाने पर यात्रा की है। 2005 में, वह स्वच्छ गंगा अभियान का हिस्सा थीं और उनकी फोटोग्राफी को नई दिल्ली में 'इंडिया इंटरनेशनल सेंटर' में प्रदर्शित किया गया था।