गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. tough hindi paheliyan with answer
Written By

बच्चों के लिए Hindi Paheliyan : बुझो तो जानें

बच्चों के लिए Hindi Paheliyan : बुझो तो जानें - tough hindi paheliyan with answer
बच्चों के लिए चटपटी मनोरंजक पहेलियां, आप भी बूझो... 

1.
 
रात दिन है मेरा
तुम्हारे घर में डेरा।
रोज मीठे गीत से
करती नया सवेरा।
 
2. 
 
पीपल की ऊंची डाली पर,
बैठी वह गाती है।
तुम्हें हमें अपनी बोली में
वह संदेश सुनाती है।
 
3. 
 
कमर कसकर बुढ़िया रानी,
रोज सवेरे चलती है।
सारे घर में घूम-घूमकर
साफ-सफाई करती है।
 
4.
 
पानी का मटका
पेड़ पर लटका।
हवा हो या झटका
उसको नहीं पटका।
 
उत्तर- गौरेया, चिड़िया, झाड़ू, टमाटर।
 
-नरेश कुमार नामदेव

साभार- देवपुत्र