रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. National brothers day 2023
Written By

National Brothers Day 2023: कब मनाया जाता है? क्या है इतिहास? Quotes in hindi

National brothers day 2023 in Hindi
National brothers day 2023
भाई जिनसे आप हर दिन लड़ते हैं लेकिन प्यार भी सबसे अधिक उन्हीं से करते हैं। भाई- बहनों के बीच बेशर्त प्यार होता है। भाई - बहन में जितनी लड़ाई होती है प्यार भी उतना ही होता है। मदर्स डे, फादर्स डे अन्य डे की तरह आज ब्रदर्स डे (National Brothers Day) हैं। यह हर साल 24 मई को मनाया जाता है। इस खास दिन पर आप अपने भाई को जरूर कुछ खास महसूस कराएं। आइए जानते हैं किसने की इस दिन की शुरुआत और किन देशों में यह दिवस मनाया जाता है।

कब हुई थी शुरुआत
ब्रदर्स डे की शुरुआत साल  2005 में हुई थी। अमेरिका के सी डेनियल रोड्स ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। हालांकि 10 अप्रैल को नेशनल सिबलिंग डे भी मनाया जाता है। नेशनल ब्रदर्स डे यानी राष्ट्रीय भाई दिवस अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, रूस, जर्मनी और फ्रांस में भी मनाया जाता है। हर साल 24 मई को इसे मनाया जाता है।
National brothers day 2023 in Hindi

क्या हैं भाई की विशेष्ता
  • अक्सर देखा गया है जिनके भाई होते हैं उन लड़कियों का आत्मबल अधिक होता है।
  • भाई दिवस सेलिब्रेट करने के लिए बहन होना जरूरी नहीं है। आप अपने छोटे और बड़े भाई के साथ भी इसे मना सकते हैं।
  • लड़कों की जिन दोस्तों से मित्रता गहरी होती है या अच्छे रिश्ते होते हैं वह अक्सर उन्हें भाई करके ही बोलते ही। तो आप जिन्हें भाई बोलते हैं उनके साथ भी इस दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
नेशनल ब्रदर्स डे पर रोचक विचार

- लोगों के पास बॉडीगार्ड होते होंगे, मगर हमारे पास है।

-कभी लड़ना, कभी झगड़ना, बिना बताए मेरी हर बात को समझने का टैलेंट मेरे भाई में ही होता है।

-संग रहता जो हर पल, दूर एक श्रण को भी नहीं होता है, वो यार सिर्फ दोस्त नहीं, मेरा भाई होता है।

- ज़िंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है जब भाई कहता है "तू डर मत तेरा भाई है न"

-भाई पर रख विश्वास और खुदा पर आस्था, मुश्किल चाहे जैसी हो निकल लेंगे कोई रास्ता।
ये भी पढ़ें
40 की उम्र के बाद कैसे दिखें young?