मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. क्या तुम जानते हो?
  4. cannes film festival 2023
Written By

Cannes Film Festival 2023 : जानें 10 रोचक तथ्य

Cannes Film Festival की टिकट की कीमत होती है लाखों में

Cannes Film Festival Facts
Cannes Film Festival 2023 facts
Cannes Film Festival 2023 : आपने इंस्टाग्राम पर सारा अली खान, ईशा गुप्ता, अनुष्का शर्मा और मानुषी चिल्लर का कान्स फिल्म फेस्टिवल का लुक तो ज़रूर देखा होगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival)  विश्व का एक प्रसिद्ध फिल्म फेस्टिवल है। ये फिल्म फेस्टिवल, मेट गाला की तरह फैशन इवेंट नहीं है बल्कि इस फेस्टिवल में विश्वभर से आई बेस्ट फिल्म दिखाई जाती हैं। ये फेस्टिवल हर साल फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित किया जाता है। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 16-27 मई के बीच मनाया जाएगा। पर क्या आपको पता है इस फेस्टिवल के टिकट की प्राइस कितनी है? या इस फेस्टिवल की शुरुआत कब हुई? साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में कितनी फिल्म भेजी जाती हैं? चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ रोचक तथ्यों के बारे में........
कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़े रोचक तथ्य

1. सेलिब्रिटी को कान्स फिल्म फेस्टिवल में इन्वाइट किया जाता है पर दूसरे प्रोफेशन के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल की टिकट 5-20.6 लाख तक होती है।

2. कान्स फिल्म सिलेक्शन के लिए हर साल 2000 फिल्म भेजी जाती हैं। जिसमें से 50 फीचर फिल्म और 10 शार्ट फिल्म को आधिकारिक रूप से सेलेक्ट किया जाता है।

3.  इस साल 2023 में स्वीडिश फिल्ममेकर रुबेन ऑस्टलंड को जूरी के रूप में सेलेक्ट किया गया है।

4. वैसे तो ऐश्वर्या राइ हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड करती हैं पर इस साल अनुष्का शर्मा, ईशा गुप्ता, सारा अली खान और मानुषी चिल्लर ने भी रेड कारपेट पर डेब्यू किया है।

5. कान्स फिल्म फेस्टिवल में हमेशा लज़ीज़ व्यंजन होते हैं पर इस साल इंडियन शेफ प्रतीक साधु भी इस फेस्टिवल में भारतीय खाने का स्वाद पेश कर रहे हैं।

6. कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1938 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल के अगेंस्ट हुई थी जब वेनिस की जूरी से जज करने की आज़ादी छीन ली गई थी।

7. 1939 के पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में इटली और जर्मनी ने पार्टिसिपेट करने से इंकार कर दिया था।
8. आधिकारिक रूप से 1946 में कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया गया था।

9. टॉप सेलिब्रिटी रेड कारपेट के लिए 24 सीडी चढ़ते हैं जिसमें 60 मीटर कारपेट हर दिन 3 बार बदला जाता है।

10. 1947 से ही कान्स फिल्म फेस्टिवल फिल्म के साथ-साथ फैशन को भी प्राथमिकता देता है।