मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
  4. Ganpati Sthapana muhurat

श्री गणेश चतुर्थी के मंगलमयी शुभ मुहूर्त

श्री गणेश चतुर्थी के मंगलमयी शुभ मुहूर्त - Ganpati Sthapana muhurat
प्रत्येक चन्द्र महीने में दो चतुर्थी तिथि होती है। शास्त्रों के अनुसार चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की होती है। शुक्ल पक्ष के दौरान अमावस्या के बाद चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के रूप में जाना जाता है, और कृष्ण पक्ष के दौरान पूर्णिमा के बाद की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। सबसे महत्वपूर्ण विनायक चतुर्थी भाद्रपद के महीने में होती है। भाद्रपद के दौरान विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाती है। गणेश चतुर्थी को हर साल पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
 
गणेश चतुर्थी 2017 शुभ मुहूर्त : 
 
 
25 अगस्त 2017 : गणेश पूजा का मंगल मुहूर्त : 11:06 से 13:39    
 
कुल समय : 2 घंटे 45 मिनट
 
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ = 24/अगस्त/2017 को 20:27 बजे
 
चतुर्थी तिथि समाप्त = 25/अगस्त/2017  को 20:31 बजे
 
भगवान गणेश जो ज्ञान के क्षेत्र में सर्वोच्च हैं, सभी तरह के विघ्न हरने के लिए पूजे जाते हैं। 
गणेश चतुर्थी पर गणेश पूजा दोपहर के दौरान की जाती है जो हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से मध्यान्ह होता है।
 
गणेशोत्सव अर्थात गणेश चतुर्थी का उत्सव अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है और यह दिन गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जन करते हैं।

 
ये भी पढ़ें
व्यंग्य : और मैंने पकड़ लिया चोटी कटवा को!