मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. गणेशोत्सव
  4. Ganeshotsava upay
Written By

गणेशोत्सव के 10 दिनों में करें आंकड़े की जड़ का यह सरल उपाय

गणेशोत्सव के 10 दिनों में करें आंकड़े की जड़ का यह सरल उपाय - Ganeshotsava upay
आंकड़े के पौधे में भगवान गणेश का वास माना जाता है। इसलिए इसकी जड़ बहुत ही शुभ फल देने वाली मानी जाती है। खासतौर पर धन लाभ की दृष्टि से यह बहुत प्रभावी मानी गई है। 
10 दिन में कभी भी करें यह उपाय :- 
 
* सबसे पहले आंकड़े की जड़ को जलाएं। उसकी राख बना लें। 
 
* आंकड़े की इस भस्म से परिवार के हर सदस्य को टीका लगाएं। 
 
माना जाता है कि यह आंकड़े की भस्म का तिलक घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाता है। 
 
इस तरह आंकड़े की जड़ बहुत ही शुभ और पवित्र है। यह श्री यानी सुख-समृद्धि देती है, जिससे जीवन में असुरक्षा का भाव मिटता है और ईश्वर में आस्था बढ़ती है। 
ये भी पढ़ें
चमत्कारी महापुरुष गजानन महाराज