गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. AXL X-Fit M57 Full Touch Smart Watch
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (17:42 IST)

AXL World की X-Fit M57 स्मॉर्ट वॉच लांच, फिटनेस ट्रैकर की खूबियां, कीमत 3599 रुपए

AXL World की  X-Fit M57 स्मॉर्ट वॉच लांच, फिटनेस ट्रैकर की खूबियां, कीमत 3599 रुपए - AXL X-Fit M57 Full Touch Smart Watch
AXL वर्ल्ड ने भारतीय बाजार में किफायती श्रेणी में ऐसा नया फुल टच स्मार्टवॉच लांच की है। इसन सिर्फ कॉलिंग की सुविधा है बल्कि इसमें एक फिटनेस ट्रैकर की सभी अत्याधुनिक खुबियां भी हैं। कंपनी ने इसकी कीमत 3599 रुपए रखी है जो अभी उसकी वेबसाइट के साथ ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर भी उपलब्ध है।

कंपनी ने ग्राहकों को बहुत पंसद आने का दावा करते हुए कहा है कि यह यूजर्स के जीवन में काफी सुगमता लाने वाला है। कंपनी के निदेशक अतुल मोदी ने कहा कि एएक्सएल श्रेणी में इसके साथ हम कई फीचर उपलब्ध करा रहे हैं जो इसको इस श्रेणी का एक बेस्ट प्रोडक्ट बना सकते हैं।

यह वॉच निश्चित रूप से आने वाले दिनों में एक लोकप्रिय उत्पाद बनने वाली है क्योंकि इसमें ग्राहकों के लिए अनूठे फीचर दिए गए हैं। फुल टच स्मार्टवॉच में 1.28 इंच एचडी फुल स्क्रीन दी गई है और यह 240 पिक्सल के साथ है। 10 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है और यह मौजूद ज्यातार स्मार्टवॉच की तरह सिर्फ फिटनेस ट्रैकर नहीं है बल्कि इसमें कई अन्य फीचर भी दिए गए हैं जिसमें ब्लूटुथ वी 5.0 कॉलिंग दी गई है।

साथ ही मल्टी-स्पोर्ट मोड के साथ कम्पलीट हेल्थ ट्रैकिंग उपलब्ध कराई गई है। यह स्टैंडर्ड ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसमें चलने, दौड़ने, साइकिल चलाने, बास्केटबॉल, योग और फिटनेस आदि की ट्रैकिंग की जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़ें
Presidential Election : राष्ट्रपति चुनाव में भी जमकर क्रॉस वोटिंग, यूपी से लेकर असम तक नेताओं ने बदला पाला