मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (18:47 IST)

FIFA WC 2018 : विश्व कप में इन दिग्गजों पर रहेंगी नजरें

FIFA WC 2018 : विश्व कप में इन दिग्गजों पर रहेंगी नजरें - FIFA World Cup 2018
मॉस्को। चार दिन बाद यहां फुटबॉल के सबसे बड़े खिताब के लिए दुनिया की 32 टीमें पैरों की जंग लडेंगी तो इन दिग्गजों पर सभी की नजरें रहेंगी।

 
ब्राजील :
 
पिछली बार 2014 में ब्राजील का अपनी सरजमीं पर खिताब जीतने का सपना जर्मनी ने उसे 7-1 से हराकर तोड़ दिया। पेंटा यानी 5 बार की चैंपियन ब्राजील के पास अब एक बार फिर मौका है, क्योंकि कोच टिटे ने उन्हें हार की निराशा से निकालकर फिर चैंपियन वाले तेवर दिए हैं। डानी अल्वेस के चोटिल होने से टीम का संतुलन बिगड़ा है लेकिन नेमार फिर से फिट हैं और दोस्ताना मैचों में उन्होंने गोल भी किए हैं। मैनचेस्टर सिटी के गैब्रियल जीसस भी फॉर्म में हैं। 
 
जर्मनी :
 
पिछली विजेता जर्मनी को बड़े मैचों की टीम माना जाता है लेकिन नुमाइशी मैचों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जोकिम ल्यू की टीम लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सकी और सऊदी अरब के खिलाफ उसे 2-1 से जीत दर्ज करने में काफी पसीना बहाना पड़ा। गोलकीपर मैनुअल न्यूअेर सितंबर के बाद से चोट के डर से बहुत कम खेले हैं। जर्मन टीम हालांकि पिछले 4 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची है और इस बार भी उसके इरादे ऐसे ही होंगे। 
 
स्पेन :
 
ब्राजील की तरह ही स्पेन भी 2014 के खराब प्रदर्शन का गम यहां भुलाना चाहेगा। पिछली बार वह नॉकआउट चरण से बाहर हो गया था। 2 साल में जुलेन लोपेटेगुइ के कोच रहते स्पेन ने एक भी मैच नहीं हारा है। स्पेन को ग्रुप 'बी' के पहले मैच में पुर्तगाल से खेलना है। टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो यूरो 2016 में टीम का हिस्सा थे जिसे इटली ने 2-0 से हराया था। 
 
फ्रांस :
 
फ्रांस ने अपने दोस्ताना मैच में अमेरिका से 1-1 से ड्रॉ खेला जिससे दिदिएर डेसचैम्प्स को अहसास हुआ होगा कि अभी काफी कुछ दुरुस्त करना है। आयरलैंड और इटली को अगले मैचों में फ्रांस ने हराया जिसमें पॉल पोग्बा का प्रदर्शन अच्छा रहा। फ्रांस भी अंतिम 4 के दावेदारों में है। 
 
अर्जेंटीना :
 
क्वालीफाइंग दौर में खराब प्रदर्शन के बाद अर्जेंटीना की टीम रूस पहुंची है। पिछले सप्ताह यरुशलम में अभ्यास मैच रद्द होने से भी उसकी काफी किरकिरी हुई और मैच अभ्यास भी नहीं मिल सका। टीम बहुत हद तक लियोनेल मैसी पर निर्भर है, जो अभी तक विश्व कप नहीं जीत पाने का कलंक धोना चाहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे रॉबी विलियम्स