बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Louki ka Halwa
Written By

गजब का स्वादिष्ट लगता है दूधी का हलवा, इस नवरात्रि में अवश्य लगाएं माता को भोग

गजब का स्वादिष्ट लगता है दूधी का हलवा, इस नवरात्रि में अवश्य लगाएं माता को भोग। Dudhi Halwa - Louki ka Halwa
सामग्री : 
 
1 किलो दूधी (लौकी कद्दूकस की हुई), 50 ग्राम ताजा मावा, 2 बड़े चम्मच घी, 150 ग्राम शकर, पाव चम्मच इलायची पावडर और 2-3 केसर के लच्छे। 
 
विधि :

सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर किसी हुई दूधी को हल्का भूनकर अलग रख लें। अब कड़ाही में थोड़ा-सा पानी डालें, फिर चीनी डालें। जब शकर पूरी तरह घुल जाए, तब इसमें भूनी हुई लौकी डालकर चलाएं। 
 
जब शकर का पानी पूरी तरह खत्म हो जाए और चाशनी जैसा गाढ़ा दिखाई देने लगे तब इसमें मावा डालकर हिलाएं। फिर इलायची पावडर डालें और अच्छी तरह चलाकर 2-3 मिनट तक चलाएं। 
 
अब केसर को हाथ से मसलकर ऊपर से बुरकाएं। लीजिए आपके लिए तैयार है स्वादिष्ट दूधी का हलवा।