मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. aloo puri paratha
Written By

श्रावण में बनाएं सिंघाड़ा-साबूदाने का चटपटा फलाहारी परांठा, स्वाद ऐसा कि कह उठेंगे 'वाह'

श्रावण में बनाएं सिंघाड़ा-साबूदाने का चटपटा फलाहारी परांठा, स्वाद ऐसा कि कह उठेंगे 'वाह'। Falahari paratha - aloo puri paratha
सामग्री : 
 
1 कटोरी सिंघाड़े का आटा, 1 कटोरी साबूदाना (भीगा हुआ), 2 उबले आलू, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, थोड़ा-सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ, सेंधा नमक, काली मिर्च पावडर, थोड़ा-सा तेल। 
 
विधि : 
 
Step 1 : सबसे पहले आलू को मैश करके सिंघाड़े के आटे में मिला लें। 
 
Step 2 : बाकी सभी वस्तुएं भी आटे में डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
 
Step 3 : थोड़ा पानी डालकर आटे जैसा गूंथ लें। 
 
Step 4 : अब हाथ पर पानी लगाकर छोटी-छोटी लोई तोड़कर परांठे के आकार में बेल लें। 
 
Step 5 : तवे को चिकना करें और इस पर परांठे को दोनों तरफ से तेल लगाकर कुरकुरा सेंक लें। 
 
Step 6 : जब परांठा अच्छी तरह सिंक जाए तो इसे दही या रायते के साथ पेश करें।