• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. tips to carry deep neck blouse in hindi
Written By

तीज पर पहन रही हैं बड़े गले का ब्लाउज? तो इन 7 गलतियों को करने से बचें

तीज पर पहन रही हैं बड़े गले का ब्लाउज? तो इन 7 गलतियों को करने से बचें - tips to carry deep neck blouse in hindi
इन दिनों बड़े गले के ब्लाउज ट्रेंड में बने हुए है, अगर आप भी हरतालिका तीज पर पारंपरिक लुक के साथ ही ट्रेंड को फॉलो करते हुए क्लासी दिखना चाहती हैं, तो इन्हें आजमा सकती हैं। लेकिन बड़े गले का ब्लाउज पहनते हुए अक्सर महिलाएं जो गलतियां करती हैं उन्हें आप करने से बचें।   
 
1 बड़ा गला तभी सुंदर लगता है जब ये आपकी गर्दन की साइज के अनुरूप हो।
 
2 अगर आपकी गर्दन लंबी न होते हुए छोटी है, तो वी नेक जैसे डिजाइन आप पर फबेंगे।
 
3 अगर आपकी गर्दन पतली न होते हुए थोड़ी मोटी है, तो चौकोर गले का डिजाइन आप पर ज्यादा जंचेगा।

 
4 बड़े गले का ब्लाउज तभी अच्छा लगता है जब ब्लाउज का फैब्रिक भी शानदार हो, जैसे सिल्क और वेलवेट के फैब्रिक पर बड़ा गला बहुत सुंदर लगता है।
 
5 बड़े गले के ब्लाउज के साथ सही इनरवेअर का चुनाव भी जरूरी है। जिससे आप शालीन लगे।
 
6 बड़े गले के ब्लाउज को पहने तो ध्यान दें कि इसके साथ एसेसरीज का महत्व और बड़ जाता है।

 
7 बड़े गले के ब्लाउज का फैब्रिक ही सुंदर लुक देने के लिए काफि नहीं है। आपको अपनी गर्दन और बैक को भी साफ रखना होगा, साथ ही इनका रंग आपकी बाकि स्किन टोन से मेच करता हुए दिखें, इसका खास ध्यान देने होगा जिसके लिए आप मेकअप का सहारा ले सकती है।
 
ये भी पढ़ें
जानिए सॉफ्ट टिशू कैंसर क्या है और किन लक्षणों से इसे पहचानें?