मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. sharara palazzo pants styling tips

नवरात्रि की स्पेशल पोशाक, ऐसे बनाएं शरारा, प्लाजो और धोती के कॉम्बिनेशन

नवरात्रि की स्पेशल पोशाक, ऐसे बनाएं शरारा, प्लाजो और धोती के कॉम्बिनेशन - sharara palazzo pants styling tips
वह जमाना गया, जब गरबा करते हुए केवल घाघरा-चोली व लहंगे ही पहने जाते थे। इस नवरात्रि अब युवा हर नए ट्रेंड को अपना रहे हैं। वे अब ऐसी ड्रेस खरीदना पसंद कर रहे हैं, जो उन्हें आगे भी कई दूसरे अवसरों पर काम आ सके। इसलिए वे ड्रेसेस को मिक्स और मैच करके पहनने से भी नहीं कतरा रहे हैं। कुछ पहले के रखे कपड़े तो कुछ नए खरीदकर वे अपनी एक अलग ही पोशाक बनाकर पूरी क्रिएटिविटी इस नवरात्रि दिखाने को तैयार हैं।
 
तो इस बार यदि आपको अपना कोई नया लुक तैयार करना है, तो आपके पास 3 बेहतर विकल्प हैं जिन्हें कई तरह से मिक्स और मैच करके स्पेशल नवरात्रि लुक पाया जा सकता है। आप चाहे तो अलग-अलग कॉम्बिनेशन बनाकर इन्हें नवरात्रि के विभिन्न दिनों के लिए तैयारी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कुछ मिक्स और मैच करके बनाए जाने वाले लुक के बारे में- 
1. शरारा : इन दिनों शरारा चलन में है। आप शरारा को शॉर्ट कुर्ती व लॉन्ग कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। ये सिंपल, सोबर से लेकर हैवी वर्क में मिल जाते हैं। जितना हैवी लुक आप रखना चाहती हैं, उसी अनुसार कुर्ती-शरारा और दुपट्टे का कॉम्बिनेशन बनाएं। दुपट्टे को अलग-अलग स्टाइल में डालने पर और विभिन्न तरह की ज्वेलरी के इस्तेमाल से आप लूक में वेरिएशन ला सकती हैं।
2. प्लाजो : प्लाजो को भी शॉर्ट व लॉन्ग कुर्ती के साथ पहना जा सकता है। इन्हें टॉप व क्रॉप टॉप के साथ भी पहना जा सकता है।
 
3. धोती : धोती को आप शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती व टॉप के साथ पहन सकती हैं। इस बार विभिन्न तरह की प्रिंट वाली धोती काफी ट्रेंड कर रही है।

ये भी पढ़ें
पाक्षिक-पंचांग : 13 अक्टूबर को मनेगी शरद पूर्णिमा