बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Met gala 2023 top look
Written By

Met Gala 2023: 5 makeup look ने किया नया trend set

Met Gala 2023: 5 makeup look ने किया नया trend set - Met gala 2023 top look
Met Gala 2023 makeup look
 
मेट गाला 2023 ने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचाई हुई है और कई लोग आपने फ़ेवरेट सेलिब्रिटी के लुक को देखने के लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं। इस साल मेट गाला की थीम मशहूर डिज़ाइनर कार्ल लेगरफेल्ड (Karl Lagerfeld) की याद में रखी गई है और सेलिब्रिटी ने उनके काम व डिज़ाइन से प्रेरित होकर आपने लुक को तैयार किया है। 
 
न सिर्फ ऑउटफिट बल्कि कई सेलिब्रिटी ने अपने मेकअप लुक से मेकअप का नया ट्रेंड भी सेट किया है। चलिए जानते है 5 ऐसे ही मेकअप लुक के बारे में, जिसमें हमारे फ़ेवरेट स्टार ने न्यूड मेकअप लुक को स्किप करते हुए बोल्ड मेकअप को अपनाया है.....

Gigi Hadid 
 
1. जीजी हदीद का आईसी गोल्डन आईशैडो
 
मेट गाला 2023 में जीजी हदीद (Gigi Hadid) ने शीर ब्लैक ड्रेस में आईसी गोल्डन आई मेकअप किया, जिससे उनकी ड्रेस और भी खूबसूरत लग रही थी। साथ ही उनके आई मेकअप का लुक उनकी पर्ल ज्वेलरी से भी मैच हो रहा था। 

 
Jennie 
 

2. Blackpink की जेनी का प्रिंसेस सॉफ्ट मेकअप 
 
मशहूर कोरियन पॉपस्टार ग्रुप ब्लैकपिंक की मेंबर जेनी (Jennie) ने भी मेट गाला 2023 में अपनी एंट्री से प्रिंसेस सॉफ्ट मेकअप का ट्रेंड सेट किया है। जेनी ने शनेल की विंटेज ड्रेस में काफी सिंपल और सॉफ्ट कोरियन प्रिंसेस की तरह मेकअप किया है। ये मेकअप बहुत फ्रेश और नेचुरल लगता है।
 
Priyanka Chopra 
 

3. प्रियंका चोपड़ा का कैट आईलाइनर 
 
कैट आईलाइनर किसी भी मेकअप ट्रेंड में कभी पुराना या ओल्ड फैशन नहीं हो सकता। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने वैलेंटिनो की ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ बोल्ड कैट आईलाइनर लगाया है, जो उनकी ड्रेस को और भी ड्रामेटिक बनाता है। 
 
Billie Elish 

4. बिली इलिश की वॉटर लाइन स्मोकी आइज़
 
अक्सर आपने आंखों की पलकों पर स्मोकी आईशैडो देखा होगा पर इस मेट गाला में बिली इलिश (Billie Elish) ने अपनी आंखों की वॉटर लाइन पर स्मोकी मेकअप किया है। इसके साथ ही बिली इलिश ने लाइट पीच कलर (light peach color) की लिपस्टिक लगाई है, जिससे लोगों का ध्यान सिर्फ उनकी आंखों पर जाए।
 
Emma Chamberlain 

5. एम्मा चेम्बरलेन का ब्लू लुक 
 
इस जनरेशन ज़ी के दौर में कॉन्ट्रास्ट का ट्रेंड ज़्यादा है, पर यहां एम्मा चेम्बरलेन (Emma Chamberlain) ने ब्लू लुक का ट्रेंड सेट किया है। इसमें न सिर्फ उनके ऑउटफिट बल्कि उनकी आंखों पर भी ब्लू और ब्लैक स्मोकी आई का मेकअप किया गया है।

Photo Credit: Social Media