1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Supreme Court told the central government - find some solution to the farmers' movement
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (18:25 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- किसान आंदोलन का कुछ तो हल निकालो, सड़कें जाम करना ठीक नहीं

नई दिल्ली। एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते सड़कें जाम हो रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को इस समस्या का कोई हल निकालना चाहिए।

किसान आंदोलन के कारण सड़कों के बंद होने को लेकर नोएडा के एक व्यक्ति ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाली सड़कें आंदोलन के चलते बंद हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: इन सड़कों को खोला जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से पूछा कि आखिर सड़कें बंद क्यों हैं? कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शन करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन सड़कें ब्लॉक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और तीन संबंधित राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है।
अर्जी की सुनवाई के दौरान जस्टिस कौल ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि वे समन्वय स्थापित करें और रोड ब्लॉक को खत्म कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस मसले के समाधान के लिए केंद्र सरकार को समय दिया जाता है। वह इस मसले का समाधान करे और हमें रिपोर्ट सौंपे।
ये भी पढ़ें
तालिबान पर भारी पड़ रहे पंजशीर के लड़ाके, मिल रही कड़ी टक्‍कर