गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. rakesh tikait slaps person at ghazipur border
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (22:54 IST)

राकेश टिकैत ने युवक को जड़ा थप्पड़, हक्का-बक्का हुए आंदोलनरत किसान

Rakesh Tikait
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के व्यवहार से किसान भी हैरान हैं। टिकैत कभी दहाड़ रहे हैं तो कभी फूट- फूटकर रोने लगते हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब टिकैत ने आपा खो दिया और एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया।
 
राकेश टिकैत ने इस युवक को पकड़ा और कहा कि तुम कौन हो। काफी देर बाद उसको वहां पर छोड़ दिया गया। बाद में राकेश टिकैत ने कहा कि यह आदमी उनके संगठन का हिस्सा नहीं है। इसने एक हाथ में एक छड़ी ली थी। राकेश टिकैत ने कहा कि यह युवक मीडिया ने बदसलूकी कर रहा था।
 
किसानों से लगातार टिकैत अपील कर रहे है कि अवांछनीय तत्वों से सजग रहें, जो आंदोलन में घुसकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन : प्रदर्शन स्थलों पर भीड़ घटी, किसान नेताओं ने कहा- आंदोलन अब भी मजबूत