गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Delhi Red Fort Complex violence case
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (20:08 IST)

लालकिला हिंसा : अदालत ने अभिनेता दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

लालकिला हिंसा : अदालत ने अभिनेता दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित - Delhi Red Fort Complex violence case
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन लालकिला परिसर में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

विशेष न्यायाधीश नीलोफर आबिदा परवीन ने कहा कि सिद्धू की जमानत याचिका पर 15 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा। सिद्धू के वकील ने अदालत से कहा कि केवल मौजूदगी ही उनके मुवक्किल को गैर कानूनी रूप से एकत्र होने का आरोपी नहीं बना देती और वह एक ईमानदार नागरिक है, जो प्रदर्शन का हिस्सा था।

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश लोक अभियोजक ने दावा किया कि सिद्धू हिंसा करने तथा राष्ट्रीय ध्वज का निरादर करने के उद्देश्य से प्रदर्शन में शामिल हुआ था और गैर कानूनी रूप से लोगों के एकत्र होने में उसकी मुख्य भूमिका थी।

छब्बीस जनवरी के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिला परिसर में हुई हिंसा के मामले में सिद्धू को नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भोपाल में 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान, पढ़ें लॉकडाउन ‌की पूरी गाइडलाइन