बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. 9 January big news
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जनवरी 2021 (09:04 IST)

9 जनवरी : नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर

big news
नई दिल्ली। जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे, महाराष्ट्र के अस्पताल में आग, ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड समेत इन खबरों पर शनिवार, 9 जनवरी को रहेगी सबकी नजर... 
अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका देते हुए उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया। ट्विटर ने कहा कि ऐसी हिंसा दोबारा न हो, इसके लिए अकाउंट को सस्पेंड किया गया।
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में आग लग गई। अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में हुई इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई है। इस दौरान 17 शिशुओं में से केवल 7 को बचाया जा सका।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को एक दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल में किसानों से मिलेंगे। नड्डा बर्दवान में किसानों को संबोधित करने के बाद राज्य में 'घर-घर जाकर चावल संग्रहण अभियान' की शुरुआत भी करेंगे।