उत्पन्ना एकादशी पर कर लिए 5 काम तो कोई नहीं रोक पाएगा, हो जाएंगे धनवान
एकादशी व्रत सनातन धर्म में खास महत्व रखता है। इस वर्ष 20 नवंबर को उत्पन्ना एकादशी (Utpanna Ekadashi 2022) मनाई जा रही है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी मनाई जाती है।
हिन्दू धर्म में वैसे भी मार्गशीर्ष माह बहुत पुण्य फलदायी माना गया है। इन दिनों खास तौर पर भगवान श्रीहरि विष्णु, लक्ष्मी जी, भगवान कृष्ण, भोलेनाथ तथा भगवान दत्तात्रेय का पूजन किया जाता है और यह बहुत लाभदायी माना जाता है।
उत्पन्ना एकादशी व्रत करने वालों को जहां हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य प्राप्त होने की मान्यता है, वहीं इस दिन सात्विक आहार लेने से मन प्रफुल्लित तथा सकारात्मक हो जाता है। आइए जानते हैं इस दिन कौनसे शुभ काम करें, तो आप धनवान बन सकते हैं। यहां जानें-
एकादशी पर करें ये 5 काम-
1. मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, ऐसा नियमित 40 दिनों तक करें।
2. भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र अर्पित करके उनके खास मंत्रों का जाप करें।
3. वट वृक्ष के पेड़ में जल अर्पित करें तथा जल चढ़ाते समय श्री विष्णु के मंत्रों का जाप करें।
4. आज के दिन गरीबों को सरसों के तेल का दान दें तथा दिव्यांग व्यक्तियों को भोजन कराएं।
5. माता लक्ष्मी के श्री चरणों में 108 गुलाब पुष्प अर्पित करें तथा लक्ष्मी जी के मंत्रों का निरंतर जाप करें।