नेपाल त्रासदी : दम तोड़ती संवेदना...
शनिवार, 25 अप्रैल को नेपाल में आए भीषण भूकंप में हजारों लोग असमय काल के गाल के समा गए। ऐसे समय में पीड़ितों को, उनके परिजनों को सांत्वना की जरूरत होती है।
लेकिन, शर्मनाक तरीके से सोशल मीडिया पर इस त्रासदी का ही मजाक बनाया गया। इससे सीधा-सीधा एक संदेश तो यही गया कि हमारी संदेवनाएं भी दम तोड़ चुकी हैं। (देखें वीडियो)