रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. संपादकीय
  3. संपादकीय
  4. Manmohan singh Coal scam
Written By जयदीप कर्णिक

कोयले के 'दाग' मनमोहन के दामन पर

कोयले के 'दाग' मनमोहन के दामन पर - Manmohan singh Coal scam
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कोल आवंटन घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को भी आरोपी बनाने का आदेश दिया है। हालांकि मनमोहनसिंह की छवि साफ-सुथरी रही है, लेकिन इस मामले में अदालत का निर्देश मामले को और गंभीर बनाता है।
 
केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने तो इस मामले में यहां तक कह दिया है कि मनमोहन को कांग्रेस के पापों की कीमत चुकाना पड़ रही है। हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस कोयले की कालिख से अपने दामन को कैसे साफ रख पाएगी, लेकिन आप जान सकते हैं इस गंभीर मुद्दे पर गंभीर विचार....