सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. dhanteras ka totka
Written By

धनतेरस पर चांदी का कड़ा खरीदें, दिवाली पर पहनें, इतना आएगा धन कि होगी हर चिंता खत्म

धनतेरस पर चांदी का कड़ा खरीदें, दिवाली पर पहनें, इतना आएगा धन कि होगी हर चिंता खत्म - dhanteras ka totka
धनतेरस के दिन यह उपाय कर मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव की पूर्ण कृपा प्राप्त की जा सकती है। जानिए क्या करें इस दिन... 
 
 
1 . इस दिन किसी की आलोचना, झगड़े व वाद - विवाद की बात बिलकुल भी न करें। अगर संभव हो तो पुरानी रंजिश या मन मुटाव को भुलाकर शत्रु को भी मित्र बनाने कि पहल करें इससे देवता प्रसन्न होते हैं और घर-परिवार में शुभता आती है।
 
धनतेरस के दिन अपने दाएं हाथ के लिए एक चांदी का कड़ा बनवाएं या खरीदें, इस कड़े को धनतेरस से लेकर दिवाली वाले दिन तक मां लक्ष्मी के चरणों से लगा कर वहीं पूजा में रख दें और उस पर तिलक लगा दें।
 
दिवाली के अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी का ध्यान-पूजन करने के बाद उसे दाहिने हाथ में धारण कर लें। यह कड़ा अब आपका रक्षा कवच है। इसे पहनने से आत्मविश्वास तो आएगा ही साथ ही धन आगमन के रास्ते खुलने लगेंगे। हर काम में सफलता मिलने लगेगी। 

ये भी पढ़ें
धनतेरस पर खरीदी और पूजन के यह हैं सबसे खास, सबसे शुभ मुहूर्त, चौघड़िया के अनुसार