मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. dhanteras 2020
Written By

धन त्रयोदशी 2020 : यमराज का आशीष मिलेगा 3 बहुत सरल उपायों से

धन त्रयोदशी 2020 : यमराज का आशीष मिलेगा 3 बहुत सरल उपायों से - dhanteras 2020
धनतेरस पर सबसे पहले घर के प्रमुख द्वार की देहरी पर कोई भी अन्न (साबूत गेहूं या चावल आदि) की ढेरी बनाकर/बिछाकर रखें।फिर उस पर एक अखंड दीपक रखें। मान्यता है कि इस प्रकार दीपदान करने से यम देवता के पाश और नरक से मुक्ति मिलती है।
 
यदि आप पूरा उपक्रम ना करें तो इनमें से कोई एक अवश्य करें। पढ़ें यमराज पूजन के 3 तरीके : 
 
* घर के मुख्य द्वार पर यम के लिए आटे का दीपक बनाकर अनाज की ढेरी पर रखें।
 
* रात को दक्षिण दिशा में घर की स्त्रियां बड़े दीपक में तेल डालकर चार बत्तियां जलाएं।
 
* एक दीपक घर के मंदिर में जलाकर जल, रोली, चावल, गुड़, फूल, नैवेद्य आदि सहित यम का पूजन करें।
 
यमराज का मंत्र 
 
'मृत्युना दंडपाशाभ्याम्‌ कालेन श्यामया सह। 
त्रयोदश्यां दीपदानात्‌ सूर्यजः प्रयतां मम। 
12 राशियों के 12 उपाय, धन की करेंगे झमाझम बरसात
ये भी पढ़ें
डाइबिटीज के मरीज है तो दिवाली में अपनी सेहत का भी रखें ख्याल, जानिए 5 टिप्स