बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. Dhan Teras 2017

धन त्रयोदशी 17 अक्टूबर को, जानिए क्या करें, क्या ना करें

धन त्रयोदशी 17 अक्टूबर को
इस माह दिनांक 17 अक्टूबर को धन त्रयोदशी है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन सा उपाय करने से आपको धनलाभ होगा। धनत्रयोदशी के दिन आपको यदि मन्दिर या किसी पवित्र नदी के तट पर कोई मुद्रा (सिक्का) पड़ा मिले तो उसे नि:संकोच लक्ष्मी की कृपा मानकर उठा लें।

घर लाकर उस सिक्के को दूध व पंचामृत से शुद्ध करके पंचोपचार पूजन करने के उपरान्त अक्षत, गोमती चक्र व काली हल्दी के साथ पीले वस्त में बांधकर अपने तिजोरी में रखें। इस उपाय के करने से आपको वर्षभर धन-धान्य का लाभ होता रहेगा।
 
व्यापारीगण क्या करें-
 
धनत्रयोदशी के दिन व्यापारीगण अपनी दुकान या प्रतिष्ठान को धोकर साफ-शुद्ध करें। मुख्य द्वार पर आम के पत्ते का तोरण बांधें। स्वयं के बैठने के स्थान को गोबर से लेपित कर उस पर गादी या कुर्सी रखकर बैठें। अपने सामने की मेज (काउन्टर) पर केसर व सिन्दूर मिश्रित कर स्वास्तिक बनाएं एवं चांदी की डिब्बी में शहद एवं नागकेसर भरकर अपने तिजोरी में रखें। इस उपाय के करने से व्यापार में वृद्धि होती है।
 
क्या ना करें-
 
चाहे व्यापारी हों या आम नागरिक धनत्रयोदशी के दिन किसी को उधार कतई ना दें एवं व्यर्थ खर्चा ना करें, अन्यथा धनहानि हो सकती है।
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
 
ये भी पढ़ें
इस दिवाली घर लाएं यह 7 धनदायक पवित्र वस्तुएं