रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. दीपावली
  3. धनतेरस
  4. Importance of Buying Salt on Dhanteras
Written By

धनतेरस और नमक का क्या है कनेक्शन

धनतेरस और नमक का क्या है कनेक्शन - Importance of Buying Salt on Dhanteras
Dhanteras 2022
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस (Dhanteras)के दिन घर में नमक अवश्य ही खरीद कर लाना चाहिए, क्योंकि धनतेरस के दिन खरीदी किए गए नमक से घर में सुख-समृद्धि आती है, धन लाभ भी होता है। उस घर पर सदा माता धनलक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जो धनतेरस के दिन एक पैकेट नमक खरीदते हैं। 
 
मान्यता हैं कि इस दिन नमक (Salt) का नया पैकेट खरीदकर खाना बनाने में उस नए नमक ही प्रयोग करना चाहिए, इससे घर के मुखिया के धन की आवक में वृद्धि होती है। तथा आसानी से बाजार में उपलब्ध यह नमक आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देता है। इसके अलावा नमक के नए पैकेट का उपयोग आप कई प्रकार से करके घर में शुभता तथा धन-धान्य में बढ़ोतरी कर सकते हैं।  
 
धनतेरस के दिन खरीदे गए नमक के पैकेट से थोड़ासा नमक कांच के बाउल अथवा कांच की छोटी शीशी में भरकर घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखने से जहां घर की नकारात्मकता दूर होती है, वही धन के आगमन के नए रास्ते भी मिलने लगेंगे।
 
इस दिन खरीदे गए नमक से धनतेरस से दीपावली तक घर में पोंछा लगाने से भी घर की निगेटिव एनर्जी दूर होकर घर में सुख, शांति, धन, वैभव में बढ़ोतरी होती है।
 
इतना ही नहीं कम पैसे खर्च करके धनतेरस के दिन सिर्फ एक नमक का पैकेट खरीद कर आप अपने जीवन में बड़ा बदलाव करते हैं। इस दिन नमक खरीदने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है तथा उस घर पर माता लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती है। 
 
इसके अलावा ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए इस दिन झाड़ू, खड़ा या साबुत धनिया, कौड़ी, कमल गट्‍टे तथा हल्दी की गांठ भी खरीदने की पुरातन परंपरा है। धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने से धन की देवी कभी भी आपका साथ नहीं छोड़ती हैं तथा हमेशा आप पर अपनी अपार कृपा बरसाती है। 

 
 
ये भी पढ़ें
गोवत्स द्वादशी क्यों मनाई जाती है?