शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2025
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव न्यूज 2025
  4. thank top bjp leadership for showing faith rekha guptas first reaction after being-named delhi cm
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (08:15 IST)

CM के रूप में नाम घोषित होने के बाद पहली बार क्या बोलीं रेखा गुप्ता

CM के रूप में नाम घोषित होने के बाद पहली बार क्या बोलीं रेखा गुप्ता - thank top bjp leadership for showing faith rekha guptas first reaction after being-named delhi cm
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में सदन की नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है और ईमानदारी व समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लिया है। गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
उन्होंने लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने और मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नयी ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं दिल्ली के प्रत्येक निवासी के कल्याण, सशक्तीकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने का संकल्प लेती हूं। दिल्ली को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। गुप्ता को बुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया। 
 
Edited by : Sudhir Sharma