मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. FIR against BJP leader Kapil Mishra
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जनवरी 2020 (11:27 IST)

भाजपा नेता कपिल मिश्रा की मुश्‍किलें बढ़ीं, दर्ज हुई FIR

भाजपा नेता कपिल मिश्रा की मुश्‍किलें बढ़ीं, दर्ज हुई FIR - FIR against BJP leader Kapil Mishra
नई दिल्ली। भाजपा नेता और माडल टाऊन से पार्टी प्रत्याशी कपिल मिश्रा को शाहिन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' और '8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले' संबंधी ट्वीट खासा महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ मॉडल टाउन थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया।
 
मॉडल टॉउन थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और आप मैदान में चुनाव हार रहे हैं इसलिए वह पुलिस स्टेशन, कोर्ट और पेपर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है, मैंने सच बोला है। 
 
उल्लेखनीय है कि मिश्रा के विवादित ट्वीट को हटाने के संबंध में दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने के बाद आयोग ने इस मामले में कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
 
साथ ही चुनाव आयोग ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर से भी कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीटों को हटाने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे 7 मार्च को करेंगे रामलला के दर्शन, क्या राहुल गांधी भी जाएंगे साथ...