बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
  3. समाचार
  4. कांग्रेस एक-दो दिन में कर सकती है दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (21:46 IST)

कांग्रेस एक-दो दिन में कर सकती है दिल्ली में उम्मीदवारों की घोषणा

Congress
नई दिल्ली। कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगले एक-दो दिन में जारी कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है और गुरुवार को होने वाली सीईसी की बैठक में कई और नामों को मंजूरी दी जा सकती है।
दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने की उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही कांग्रेस अपने ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं को टिकट दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सकती है। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।
ये भी पढ़ें
निर्भया मामले में उच्च न्यायालय ने कहा, व्यवस्था कैंसर से ग्रस्त