नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दफ्तर में संबोधित करते हुए कहा कि- * हाथ जोड़कर दिल्ली की सेवा करनी है। * हमें अहंकार नहीं करना है। * भाजपा का हाल अहंकार की वजह से। * जीत से डर भी लग रहा है। * यह जनता की जीत है। * दिल्ली वालों ने कमाल कर दिया। * जनता को जीत की बधाई। * हम सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं। * पत्नी सरकार में काम करने की वजह से डरती है। * मेरी पत्नी सरकार में काम करती है। * केजरीवाल पहली बार पिता और अपनी को सामने लाए।