शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. डिफेंस एक्सपो 2020
  4. Defence expo 2020 : Defense equipment partnership
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (19:36 IST)

Defence Expo 2020 : अमेरिका का भारत के साथ रक्षा उपकरणों की औद्योगिक साझेदारी पर जोर

Defence Expo 2020 : अमेरिका का भारत के साथ रक्षा उपकरणों की औद्योगिक साझेदारी पर जोर - Defence expo 2020 : Defense equipment partnership
लखनऊ। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके और भारत के बीच अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों को लेकर औद्योगिक साझेदारी की असाधारण क्षमता है और परस्पर सहयोग बढ़ाने के लिए 'बाधाओं' की पहचान करना हमारा लक्ष्य है।
 
भारत स्थित अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने बुधवार से शुरू हो रहे 5 दिवसीय 'डिफेन्स एक्सपो' (Defence Expo 2020) की पूर्वसंध्या पर यहां कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अत्याधुनिक (स्टेट आफ दि आर्ट) रक्षा उपकरणों को लेकर औद्योगिक साझेदारी की असाधारण क्षमता है।
 
जस्टर ने कहा कि उद्योगों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने तथा भारत सरकार, अमेरिका और भारतीय उद्योग के साथ सामंजस्य कर समाधान तैयार करने के लिए 'बाधाओं' की पहचान करना हमारा लक्ष्य है ताकि हम नजदीकी रक्षा संबंध विकसित कर सकें।
 
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि भारत को अंतत: ऐसी व्यवस्था की ओर बढ़ना चाहिए, जो उसके सुरक्षा साझेदारों के उपकरणों और नेटवर्क के साथ अंतरसंचालित होती हों।