शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. दिवस विशेष
  3. पुण्यतिथि
  4. Rajiv Gandhi Death Anniversary
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (14:07 IST)

आतंकवाद विरोध दिवस 2024 : जानें राजीव गांधी के बलिदान के बारे में

आतंकवाद विरोध दिवस 2024 : जानें राजीव गांधी के बलिदान के बारे में - Rajiv Gandhi Death Anniversary
rajiv gandhi
Highlights : 
 
राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को।  
राजीव गांधी बलिदान दिवस आज।  
आज 21 मई आतंकवाद विरोध दिवस।  
Anti Terrorism Day : आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि  है। हर साल उन्हीं की याद में  21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 
 
21 मई सन 1991 यानि इसी दिन लिट्‍टे आतंकवादियों द्वारा राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्री पेरुंबुदूर में हत्या कर दी थी। तब जब राजीव गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्री पेरुंबुदूर गए हुए थे।
 
विश्व के लोकतंत्र के इतिहास में राजीव गांधी सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। उसी दिन राष्ट्र के नाम रेडियो और टेलीविजन पर संदेश दिया। राजीव जी ने  21वीं सदी का आधुनिक भारत बनाने पर भी जोर दिया। वे बहुत ही उदार व्यक्ति थे। जब 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा जी की हत्या हुई, तब उनकी मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर आ गई थी, जिसकी वजह से ही वे राजनीति में आए। 
 
जब राजीव गांधी एक आमसभा को संबोधित करने जा रहे थे तभी उनका स्वागत करने के लिए बहुत सारे प्रशंसक उन्हें रास्ते में रोक कर फूलों की माला पहना रहे थे, तभी  लिट्टे के आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 
 
और इस तरह श्री पेरंबदुर में लिट्‍टे द्वारा 21 मई 1991 के दिन किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में राजीव जी की हत्या हो गई और पूरा भारत इस गहरे आघात में डूब गया। इसी वजह से राजीव गांधी के सम्मान और उनके श्रद्धांजलि स्वरूप 21 मई का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय हितों को लेकर जागरूकता बढ़ाना, प्रतिकूल प्रभावों को दूर करना और आतंकवाद के कारण होने वाली परेशानियों से आम जनता की रक्षा करना है।