बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Rohit Shekhar Tiwaris murder case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (22:09 IST)

बहुचर्चित रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में जल्द ही होगा बड़ा खुलासा

बहुचर्चित रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में जल्द ही होगा बड़ा खुलासा - Rohit Shekhar Tiwaris murder case
नई दिल्ली। बहुचर्चित रोहित शेखर तिवारी की 'मर्डर मिस्ट्री' राजधानी में सुर्खियों में बनी हुई, क्योंकि 16 अप्रैल को जिस संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मौत हुई उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सभी कड़ियों को जोड़ने में जी-जान से जुटी हुई है ताकि रोहित की मौत का सच सामने आ सके।
 
क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन ने मीडिया में कहा था कि हत्याकांड की जांच पूरी होने वाली है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। रोहित की मौत एक उलझी हुई कहानी बनकर नहीं रहेगी। 
 
रोहित शेखर अपने पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दो राज्यों के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी से खुद को जायज बेटा साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई करने में चर्चाओं में आए थे। रोहित ने 7 वर्षों साल तक देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल रहे एनडी तिवारी के खिलाफ जायज बेटे का अधिकार पाने का केस लड़ा। एनडी तिवारी इस लड़ाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक गए, लेकिन जीत रोहित शेखर की हुई। 
 
सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय तक यह केस चला और आखिरकार फैसला रोहित शेखर के पक्ष में ही आया। बाद में एनडी तिवारी का भी मन पसीजा और उन्होंने अपनी गलती मानते हुए रोहित को सीने से लगाकर मामले का पटाक्षेप कर दिया था।  
रोहित की मां उज्‍ज्‍वला ने अपनी बहू अपूर्वा पर रोहित की मौत का आरोप लगाया था। पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि रोहित शेखर तिवारी की हत्या गला घोंटे जाने के कारण सांस रुकने से हुई। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस मामले में घर के सदस्यों से पूछताछ की थी।
 
हो सकती है अपूर्वा की गिरफ्तारी : पुलिस का शक रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा पर है। पुलिस अपूर्वा को गिरफ्तार भी कर सकती है। जांच में सामने आया है कि रोहित की जिंदगी में एक और महिला रिश्तेदार थी। रोहित ने हल्द्वानी से लौटते समय इसी महिला रिश्तेदार के साथ शराब पी थी। अपूर्वा इस महिला को लेकर शक करती थी। दोनों के बीच इसे लेकर झगड़े भी होते थे। पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।
ये भी पढ़ें
किसानों के खातों में पहुंची सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त, सरकार ने जारी किए 10500 करोड़ रुपए