मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Nafeesa Ansari Pakistan win
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (10:29 IST)

नफीसा अंसारी को महंगा पड़ा पाक की जीत पर कमेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nafeesa Ansari
उदयपुर। T-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए स्टेट्स लगाना महिला शिक्षिका को खासा महंगा पड़ गया। उदयपुर की अम्बामाता पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षिका नफीसा अटारी के मोबाइल को जब्त कर अपना अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस की ओर से महिला शिक्षिका का मेडिकल करवाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के नीरजा मोदी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली नफीसा अटारी नाम की शिक्षिका ने पाकिस्तान के मैच जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाए थे।

इस दौरान इस महिला शिक्षिका ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का सपोर्ट करने की बात भी कही थी। शिक्षिका के मोबाइल स्टेटस वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर खूब बवाल।

चौतरफा विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी आरोपी शिक्षिका को तुरंत निष्कासित कर दिया था। ऐसे में अम्बामाता थाने में शिक्षिका के खिलाफ राजेन्द्र परमार नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया, जिस पर अम्बामाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
पुष्य नक्षत्र पर शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटा