शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Husband and wife dispute
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (14:04 IST)

तमिलनाडु में दिखा अडल्टरी पर फैसले का दुष्‍परिणाम, पति से नाराज पत्‍नी ने की आत्‍महत्‍या

तमिलनाडु में दिखा अडल्टरी पर फैसले का दुष्‍परिणाम, पति से नाराज पत्‍नी ने की आत्‍महत्‍या - Husband and wife dispute
विवाहेत्तर संबंध को लेकर हाल ही में आए उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के अनुसार अडल्टरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर देने के कारण अब इस फैसले के दुष्‍परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में राजधानी चेन्‍नई में पति की बातों से नाराज होकर एक विवाहिता ने आत्‍महत्‍या कर ली।


खबरों के मुताबिक, उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के अनुसार अडल्टरी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर देने के कारण अब इस फैसले के दुष्‍परिणाम भी सामने आने लगे हैं। ऐसे ही एक ताजा मामले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में एक 24 वर्षीय पुष्पालता नामक महिला ने खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके पति ने उससे कहा कि वह अब उसे विवाहेत्तर संबंध से रोक नहीं सकती, क्योंकि अब यह संवैधानिक हो गया है। मृतका ने अपने सूसाइड नोट में भी आत्‍महत्‍या की वजह यही बात लिखी है।

पुलिस ने इस नोट को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब उसके पति जॉन पॉल फ्रैंकलिन (27) से पूछताछ कर रही है। जो एक पार्क में सिक्यॉरिटी गार्ड है। दंपति की शादी दो साल पहले हुई थी। दोनों ने परिवार के खिलाफ शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद पत्‍नी टीबी की शिकार हो गई और पति से उससे दूरी बना ली। बाद में पत्‍नी को अपने पति के विवाहेत्तर संबंध का पता चला, तो उसने पति से उस महिला से दूर रहने को कहा था।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 5 बड़े आंदोलन, जिन्होंने अंग्रेजों को हिला दिया था