बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Gwalior : Sikh Air Force jawan shoots self with service rifle
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2022 (18:28 IST)

ग्वालियर : एयरफोर्स स्टेशन में जवान ने खुद को मारी गोली

gwalior airforce station
ग्वालियर। एयरफोर्स स्टेशन पर पदस्थ एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हड़कंप मच गया। खबरों के मुताबिक जवान की ड्‍यूटी वॉच टॉवर पर थी। आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।
 
खबरों के अनुसार महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन तैनात कपूरथला पंजाब निवासी 54 वर्षीय जसमुंदा रात में वॉच टॉवर पर तैनात था। सुबह उसका शव सीढ़ियों पर मिला।
 
जसमुंदा के सीने पर गोली लगी थी और उसके पास राइफल पड़ी हुई थी। एयरफोर्स के कर्मचारी व अफसर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें
UP: शिवपाल यादव की Z+ सुरक्षा हटाई, चाचा-भतीजा के हाथ मिलाने के बाद सरकार ने उठाया कदम