रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Girl love marriage
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (19:06 IST)

प्रेम विवाह करने जा रही बेटी को पिता ने जिंदा जलाया

प्रेम विवाह करने जा रही बेटी को पिता ने जिंदा जलाया - Girl love marriage
खंडवा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के ग्राम चैनपुर सरकार में एक व्यक्ति ने प्रेम विवाह करने जा रही अपनी बेटी को शुक्रवार को सुबह कथित रूप से जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बड़े भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
 
 
मौके पर पहुंचे खालवा पुलिस थाना प्रभारी कैलाश पानसे ने बताया कि 19 वर्षीय लक्ष्मीबाई को शुक्रवा सुबह 7.30 बजे जिंदा जला देने के आरोप में उसी के पिता सुंदरलाल यादव (52) को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की के बड़े भाई राजेन्द्र यादव (28) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी का शव उसी के घर के आंगन में जला पड़ा मिला। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
पानसे ने कहा कि प्रारभिक जांच में यह बात सामने आई है कि लक्ष्मी का पिता एवं पूरा परिवार बेटी द्वारा पड़ोस में रहने वाले एक युवक से शादी करने की जिद से बहुत नाराज था। वह शुक्रवार सुबह जब कोर्ट मैरिज करने के लिए अपनी मार्कशीट लेकर घर से जाने लगी तो आक्रोशित पिता ने कथित रूप से उसे पकड़ लिया और उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
 
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उसे बचा नहीं सके। अपने घर के आंगन में ही उसकी झुलसने से मौत हो गई। पानसे ने बताया कि मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राफेल पर उलझे राहुल गांधी, फ्रांस ने झुठलाया बयान