मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Minor girl rape Bihar
Written By
Last Modified: दरभंगा (बिहार) , शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (00:06 IST)

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में 75 वर्षीय शिक्षक गिरफ्तार

Minor girl
दरभंगा (बिहार)। जिले में 75 वर्षीय एक शिक्षक को एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी छात्रा को ट्यूशन देने उसके घर जाता था।
 
छात्रा की चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद उसकी मां कमरे में गई, जहां आरोपी रंगे-हाथ पकड़ा गया। नाबालिग पांचवी कक्षा की छात्रा है। हयाघाट पुलिस स्टेशन के प्रभारी दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने परिवार के सदस्यों को धमकी दी कि अगर वह चिल्लाएंगे तो वह सभी को मार डालेगा।
 
यह घटना बिलासपुर गांव में मंगलवार की रात हुई। छात्रा के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पाठक ने बताया कि आरोपी गांव में छोटा-सा मदरसा चलाता है और छात्रा के माता-पिता के आग्रह पर कुछ समय पहले ही उसे ट्यूशन देना शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
7665 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन