शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Businessman Suitcase Dushyant Sharma
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (17:37 IST)

निष्ठुर लड़की, बिजनेसमैन की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंका

निष्ठुर लड़की, बिजनेसमैन की हत्या कर शव सूटकेस में भरकर फेंका - Businessman Suitcase Dushyant Sharma
जयपुर के रहने वाले बिजनेसमैन दुष्यंत शर्मा ने डेटिंग ऐप टिंडर पर खुद को करोड़पति क्या बताया, जान से ही हाथ धो बैठे। उनका अपहरण कर लिया गया और फिरौती मिलने के बावजूद उनकी हत्या कर शव एक सूटकेस में भरकर फेंक दिया। 
 
झोटवाड़ा पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रिया सेठ इस हाई प्रोफाइल हत्या और ब्लैकमेलिंग रैकेट की सरगना है। मार्च 2018 में एक अन्य बिजनेसमैन को धमकाने के आरोप गिरफ्तार हो चुकी प्रिया दुष्यंत को भी अपने जाल में फंसाकर पैसे को हड़पना चाह रही थी। पुलिस ने दुष्यंत मर्डर केस में प्रिया के साथ उसके बॉयफ्रेंड दीक्षांत कामरा और एक अन्य दोस्त लक्ष्य वालिया को भी गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस की मानें तो प्रिया ने दुष्यंत को एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा दी। बाद में उनके पिता से 3 लाख रुपए लेने के बाद दुष्यंत की हत्या कर दी। जब प्रिया ने दुष्यंत से 10 लाख रुपए मांगे तो उसने बताया कि वह करोड़पति नहीं है। वह दुष्यंत से पहली बार तीन मार्च को मिली थी। जब यह घटना हुई तब प्रिया जमानत पर थी। 
 
खतरनाक भी और शातिर भी : प्रिया कितनी शातिर और असंवेदनशील है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह जब दुष्यंत का शव ठिकाने लगाने जा रही थी तो उसे होटल से एक फोन आया। उसने तत्काल अपने साथियों को सड़क पर ही इंतजार करने को कहा कि और खुद कार लेकर स्टेशन के पास स्थित एक नामचीन होटल में पहुंच गई। वहां वह एक युवक से मिली, पैसे लिए और बहाना बनाकर भाग आई।
ये भी पढ़ें
ये मैसेज आपके एंड्राइड और WhatsApp को कर देंगे क्रैश