• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. BJP councilor's murder, Murder, Allahabad, Crime
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (11:11 IST)

इलाहाबाद में भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या

BJP councilor's murder
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के फूलपुर क्षेत्र में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि लोचनगंज निवासी भाजपा सभासद पवन केसरी (40) कल रात करीब पौने दस बजे मोटरसाइकल पर अपने मित्र आरिफ को छोड़ने तकिया जा रहे थे। रास्ते में दो मोटरसाइकलों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि तत्काल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस पर बरसे मोदी, बताई छह बीमारियां