गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Bank robbery in Pune; manager killed, over Rs 2 lakh looted
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (23:35 IST)

पुणे में बैंक में लूट के दौरान प्रबंधक की गोली लगने से मौत

pune
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नार तहसील में बुधवार को एक सहकारी बैंक में लूट के दौरान हुई गोलीबारी में प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान राजेंद्र भोर (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।
 
नारायणगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में करीब 1 बजकर 50 मिनट पर तंडाली गांव में अनंत बिगर शेती सहकारी पतसंस्था में हुई।
 
उन्होंने कहा कि 'हेल्मेट पहने दो व्यक्ति बैंक में घुसे और गोलीबारी करने के बाद कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान भोर को गोलियां लग गईं और उन्हें एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।'
 
जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा कि अनुमान है कि लुटेरों ने बैंक से दो लाख रुपये लूट लिये। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik Light भारत में दिसंबर में होगी लांच, डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 70 प्रतिशत तक है प्रभावी