मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. No Indo pak matche after 18 years

भारत पाकिस्तान क्रिकेट संबध में 18 साल बाद बना यह रिकॉर्ड

भारत पाकिस्तान क्रिकेट संबध में 18 साल बाद बना यह रिकॉर्ड - No Indo pak matche after 18 years
भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच जब होता है तो पूरी दुनिया की नजर उस पर जा टिकती है। चिर प्रतिद्वंदी टीम जब मैदान पर भिड़ती हैं तो दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। विश्वकप में तो यह देशभक्ति का विषय बन जाता है, जिसमें भारत सदैव पाकिस्तान पर बीस रहा है। 
 
दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच क्रिकेट कई बार कड़वे आपसी रिश्तों की भेंट चढ़ा है। दोनों मुल्क कई समय से द्विपक्षीय या त्रिकोणीय श्रंखला का हिस्सा नहीं है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हो ही जाता है। 
 
साल 2020 एक ऐसा साल रहा जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी क्रिकेट मैच नहीं हो सका, न ही वनडे मैच न ही टी-20 मैच । कोरोना के आने से पहले भारत का पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना थी क्योंकि इस साल टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना था जो अब स्थगित हो चुका है।
 
इससे पहले साल 2002 ही ऐसा साल था जिसमें भारत पाकिस्तान का क्रिकेट के मैदान पर आमना सामना नहीं हुआ। इसका मतलब यह है कि पूरे 18 साल बाद ऐसा हुआ है कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के किसी भी फॉरमेट में आपस में नहीं भिड़े। 
 
साल 2003 विश्वकप का मैच कौन भूल सकता है। दिल धड़का देने वाले इस मैच के बाद हर साल कम से कम भारत और पाकिस्तान एक न एक बार या तो वनडे नहीं तो टी-20 मैच में जरूर भिड़े हैं। टेबल देखिए- 
साल सीरीज
2003 आईसीसी वनडे विश्वकप
2004
भारत का पाकिस्तान दौरा,एशिया कप,त्रिकोणीय श्रंखला
2005 पाकिस्तान का भारत दौरा
2006 भारत का पाकिस्तान दौरा
2007 आईसीसी टी-20 विश्वकप
2008 एशिया कप, त्रिकोणीय श्रंखला
2009 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी
2010 एशिया कप
2011 आईसीसी वनडे विश्वकप
2012 पाकिस्तान का भारत दौरा, आईसीसी टी-20 विश्वकप
2013 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी
2014 एशिया कप,आईसीसी टी-20 विश्वकप
2015 आईसीसी वनडे विश्वकप
2016 आईसीसी टी-20 विश्वकप
2017 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी
2018 एशिया कप
2019 आईसीसी वनडे विश्वकप
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 2007 के बाद से नहीं खेली है। और अब भारत और पाकिस्तान का टेस्ट मैच उस स्थिती में ही संभव है अगर दोनों टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएं।
 
फैंस चाहेंगे कि अगले साल भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप  में दोनों ही टीम क्रिकेट के मैदान पर दिखें।  
ये भी पढ़ें
अभिनेता जॉन अब्राहम वाराणसी में फिल्‍म की शूटिंग के दौरान हुए घायल