बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Broad said before the series against India, I want to become the favorite of the Root
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 जुलाई 2018 (18:32 IST)

IND vs ENG: भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले ब्रॉड ने कहा, रूट का पसंदीदा क्रिकेटर बनना चाहता हूं

India
लंदन। स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसा खिलाड़ी बनना चाहते हैं जिसे कप्तान जो रूट पसंद करे। यह तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस साबित करके 1 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करने की कोशिश में जुटा है।

 
 
नाटिंघम का यह तेज गेंदबाज ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता लेकिन अगले साल होने वाली एशेज सीरीज पर जरुर उनकी निगाहें लगी हुई हैं। ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा कि मुझे लगता है कि ज्यादा दूर के बारे में सोचना काफी खतरनाक है। इससे आपके दिमाग उस चीज से दूर चला जाता है, जो सचमुच काफी अहम है।
 
उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य 2019 में एशेज सीरीज दोबारा हासिल करने पर लगा होगा। यह नंबर 1 लक्ष्य है, सूची में सबसे ऊपर। लेकिन फिलहाल मुझे बेहतर क्रिकेटर बनना होगा, वैसा खिलाड़ी जिसे रूटी (जो रूट) पसंद करे।
 
वापसी की कोशिश में जुटे ब्रॉड पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्हें पिछले महीने स्पेकसेवर्स काउंटी चैंपियनशिप में वारेस्टरशायर के खिलाफ अपनी काउंटी टीम के लिए खेलते हुए टखने में चोट लग गई थी। (भाषा)