• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Woman committed suicide
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (20:43 IST)

Lockdown effect : मायके नहीं भेजा तो महिला ने कर ली खुदकुशी

Lockdown effect : मायके नहीं भेजा तो महिला ने कर ली खुदकुशी - Woman committed suicide
नोएडा। जनपद के थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी में रहने वाली एक विवाहिता ने लॉकडाउन के दौरान मायके जाने से मना करने पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने आज बताया, कस्बा दादरी में रहने वाली हेमलता (22) पत्नी अमित कश्यप 16 मार्च को पलवल स्थित अपने मायके से दादरी आई थी। इसी बीच कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन हो गया।

हेमलता अपने पति से बार-बार मायके जाने के लिए कह रही थी लेकिन बंद की वजह से उसका पति उसे मायके लेकर नहीं गया। इस बात से परेशान हेमलता ने शुक्रवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)