मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Natasha Kapoor, wife of Atlas Company owner commits suicide in Delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जनवरी 2020 (20:10 IST)

एटलस कंपनी के मालिक की पत्नी नताशा ने दिल्ली में की खुदकुशी

Natasha Kapoor
नई दिल्ली। एटलस कंपनी (Atlas Cycle) के मालिक की पत्नी नताशा कपूर  (Natasha Kapoor) ने औरंगजेब लेन में स्थित कोठी में पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली। चूंकि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, अत: पुलिस दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। 
 
पुलिस को मंगलवार को दोपहर तीन बजे इस घटना की सूचना मिली थी। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में नताशा (57) ने लिखा है कि कुछ बात ऐसी है, जो नहीं बता सकती। बच्चों का ख्याल रखना।
 
तुगलक रोड थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को नताशा कपूर का पोस्टमॉर्टम आरएमएल अस्पताल में कराया गया। पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी भी खुदुकशी की वजह हो सकती है। 
 
पोस्टमॉर्टम के बाद नताशा का शव परिवार के लोगों को सौंप दिया गया। बुधवार को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में नताशा कपूर का अंतिम संस्कार किया गया। नताशा के पति संजय कपूर भी परिवार के साथ रहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
सूरत में अजीबोगरीब मामला...दूल्हे के पिता के साथ भागी दुल्हन की मां